देवेंद्र फडणवीस भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया.

(Photo Credits FB)

मुंबई, 4 दिसंबर : मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बुधवार को विधान भवन में हुई विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बैठक में भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ विकास को बढ़ावा देगी.

फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मंत्र ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ के कारण हुई. विधान भवन में हुई बैठक में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. विधायक दल की बैठक से पहले यहां हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शीर्ष पद के लिए फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. फडणवीस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. यह भी पढ़ें : संसद में सदस्यों के आगमन के समय प्रवेश द्वार को अवरुद्ध नहीं किया जाए: लोकसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अपने सहयोगियों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के पास 230 सीट का भारी बहुमत है. फडणवीस ने मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से दक्षिण मुंबई में स्थित उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की मुलाकात थी. भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा है कि यह समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ होगा जिसमें 42,000 लोग हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नौ से 10 केंद्रीय मंत्री,19 मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे.’’ उन्होंने कहा कि 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्तियों) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.

Share Now

\