कोरोना संकट के बीच मिजोरम सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
मिजोरम सरकार ने प्रदेश में जारी लॉकडाउन शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 31 मई तक के लिये बढ़ा दी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
आइजोल, 15 मई. मिजोरम सरकार ( Mizoram Government) ने प्रदेश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 31 मई तक के लिये बढ़ा दी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों, चर्चों और डाक्टरों समेत कुछ संगठनों ने गुरूवार को एक बैठक में लॉकडाउन को विस्तार देने पर सहमति जतायी थी. अधिकारी ने बताया कि कोविड—19 (COVID-19) पर बने विभिन्न टास्क समूहों की एक बैठक हुयी जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव लालनुनमावी कुआंगो ने की. यह भी पढ़े-लॉकडाउन के दौरान कम हुए सामान्य बीमारियों के मरीज
PTI का ट्वीट-
इसमें यह निर्णय किया गया कि लॉक डाउन को 17 मई के आगे बढाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में विस्तारित लॉकडाउन के नये दिशा निर्देशों पर भी चर्चा हुयी.