नयी दिल्ली, 29 अगस्त वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि निर्यातक मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं से पार पाते हुए विजेता बनकर सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मौजूदा स्थिति, महंगाई को लेकर चिंता और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में धीमी वृद्धि दर के कारण वैश्विक व्यापार मोर्चे पर चुनौतियां हैं।
गोयल ने भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निर्यातकों को संबोधित करते हुए यहां कहा, ‘‘हमारे सामने चुनौतियां हैं लेकिन कारोबार से जुड़े हमारे लोगों में इस प्रतिकूल हालात से विजेता बनकर बाहर आने की क्षमता है।’’
उन्होंने भरोसा जताया कि देश का माल और सेवा निर्यात 2030 तक 2,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
गोयल ने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 2047 तक मौजूदा 3,500 अरब डॉलर से बढ़कर 35,000 अरब डॉलर होगी और इसके साथ विभिन्न क्षेत्रों में कई अवसर मौजूद होंगे।
मंत्री ने उद्योग से निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य से गुणवत्ता और नवोन्मेष पर ध्यान देने का आग्रह किया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक नरमी और पेट्रोलियम, रत्न और आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों के निर्यात में गिरावट के कारण जुलाई में देश का निर्यात 15.88 प्रतिशत घटकर 32.25 अरब डॉलर रहा। यह लगातार लगातार छठा महीना है, जब निर्यात कम हुआ है।
चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र के लिये बड़े अवसर खुले हैं।
गोयल ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन और निर्यात में वृद्धि के आधार पर उत्कृष्ट निर्यातकों और सेवा प्रदाताओं को फियो उत्तरी क्षेत्र निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)