मुंबई, 24 सितंबर एंटीलिया विस्फोटक प्रकरण और मनसुख हिरन हत्याकांड के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर कर हृदय के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए उसे ‘घर पर हिरासत’ में रखे जाने की इजाजत मांगी है।
अदालत ने मामले की सुनवाई 27 सितंबर तक स्थगित करते हुए घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को वाजे की याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मार्च में गिरफ्तार किए गए 49 वर्षीय मुंबई पुलिस के बर्खास्त कर्मी का हाल ही में यहां के एक निजी अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन किया गया था।
अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में वाजे ने स्वास्थ्य लाभ की अवधि के दौरान ‘घर पर हिरासत’ में रखे जाने के लिये अदालत से अनुमति मांगी है।
मामले के नौ अन्य आरोपियों के साथ वाजे फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
यह मामला 25 फरवरी को कारोबारी मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के निकट एक गाड़ी से विस्फोटक की बरामदगी से जुड़ा है।
ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन ने इस वाहन का मालिक होने का दावा किया था। हिरन ने तब अपनी शिकायत में कहा था कि एक हफ्ते पहले उसकी गाड़ी चोड़ी हो गई थी। पांच मार्च को हिरन का शव ठाणे में एक नाले से बरामद किया गया था।
मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने से पहले महाराष्ट्र एटीएस मामले की जांच कर रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)