नयी दिल्ली, 6 नवंबर : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी के समय पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले साल 31 मार्च तक जारी रखा जाए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार पिछले एक हफ्ते से ढोल पीट रही है कि जीएसटी संग्रह कोविड से पहले की तरह हो गया है. हम सरकार से दो मांगें कर रहे हैं. कोविड के दौरान पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये बढ़ाया था.
पहली मांग यह है कि इस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए.’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘गरीब कल्याण अन्न योजना को आप (सरकार) नवंबर तक बंद करना चाहते हैं. भूख सूचकांक में भारत लुढ़क गया है. ऐसी स्थिति में हमारी यह दूसरी मांग है कि इसे अगले साल 31 मार्च तक जारी रखना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : दिवाली पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया
कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यों की आर्थिक स्थिति अलग-अलग है और भाजपा को पहले अपनी और सहयोगी दलों की राज्य सरकारों से बात करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क 50 रुपये बढ़ाकर पांच रुपये कम नहीं करना चाहिए. केंद्र ने जो बोझ लोगों पर डाला है, उसे उन्हें ही कम करना चाहिए.