कटिहार के पूर्व महापौर की गोली मारकर हत्या
कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या (Photo Credits: ANI)

कटिहार, 30 जुलाई : उत्तरी बिहार के कटिहार शहर के एक पूर्व महापौर की बृहस्पतिवार रात को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने शहर स्थित एक मंदिर के पास पूर्व महापौर शिवराज पासवान (45) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि पासवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.