विदेश की खबरें | फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को ऑस्कर में 11 श्रेणी में नामांकन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

डेनियल शेइनर्ट और डेनियल क्वान की ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’’ को मंगलवार को 11 नामांकन मिले। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए मुकाबले में 10 फिल्म हैं। इनमें ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’’, ‘‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’’,‘‘द फैबेलमैन्स’’, ‘‘टार’’, ‘‘टॉप गन: मेवरिक’’, ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’, ‘‘एल्विस’’, ‘‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’’, ‘‘वीमेन टॉकिंग’’ और ‘‘ट्राएंगल ऑफ सैडनेस’’ हैं।

स्ट्रीमिंग सेवा द्वारा प्रदर्शित फिल्मों के पहली बार हॉलीवुड का शीर्ष सम्मान हासिल करने के एक साल बाद, मंगलवार को 95वें अकादमी पुरस्कार नामांकन में बड़ी फिल्में अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं।

अभिनेता रिज अहमद और अभिनेत्री एलीसन विलियम्स द्वारा कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में अकादमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से मंगलवार को नामांकन की घोषणा की गई।

पिछले साल के ऑस्कर में स्ट्रीमिंग सेवाओं द्वारा प्रदर्शित फिल्मों का दबदबा था, जिसमें एपल टीवी प्लस के ‘कोडा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता और नेटफ्लिक्स ने 27 प्रमुख नामांकन प्राप्त किए। दो साल की महामारी के बाद सिनेमा देखने वालों को मल्टीप्लेक्स में ले जाने वाली फिल्म इस साल के शीर्ष दावेदारों में हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मुकाबले में एना डी अरामास (ब्लोंड), केट ब्लैंकेट (टार), एंड्रिया रेजबोरो, (टू लेस्ली), मिशेल विलियम्स, (द फेबेलमैन्स) मिशेल योह (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दौड़ में ब्रेंडन फ्रेज़र (द व्हेल), कॉलिन फैरेल (द बंशीज ऑफ इनिशरिन), ऑस्टिन बटलर (एल्विस), बिल निघी (लिविंग) और पॉल मेस्कल (आफ्टरसन) हैं।

सहायक अदाकारा के खिताब के लिए एंजेला बैसेट (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर), हांग चाऊ (द व्हेल), केरी कोंडोन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन), जेमी ली कर्टिस (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) और स्टेफनी सू (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) हैं।

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ब्रायन टायरी हेनरी (कॉजवे) जुड हिर्श (द फेबेलमैन्स), ब्रेंडन ग्लीसन (द बंशीज ऑन इनिशरिन), बैरी केघन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन) और के हुई क्वान (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस) को नामांकन मिला है।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में ‘‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’’ (जर्मनी), ‘‘अर्जेंटीना, 1985’’ (अर्जेंटीना), ‘‘क्लोज’’ (बेल्जियम), ‘‘ईओ’’ (पोलैंड), ‘‘द क्विट गर्ल’’ (आयरलैंड) ने जगह बनाई है। मूल पटकथा के लिए ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’’, ‘‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’’, ‘‘द फेबेलमैन्स’’, ‘‘टार’’, ‘‘ट्रायंगल ऑफ सेडनेस’’ को नामांकित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)