यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि क्रेमलिन ने ‘‘जमीन को हथियाने और बल द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बदलने के एक अवैध प्रयास’’ के तहत जनमत संग्रह कराया। उन्होंने कहा, ‘‘हम रूसी उत्पादों पर नए आयात प्रतिबंधों को व्यापक बनाने का प्रस्ताव करते हैं।’’
वॉन डेर लेयेन की अध्यक्षता में यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के कई प्रारूप तैयार किए हैं।
रूस ने सात महीने पहले यूक्रेन पर हमला शुरू किया था।
बैंक, कंपनियां और बाजार प्रभावित हुए हैं। यहां तक कि संवेदनशील ऊर्जा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में संपत्तियों को जब्त किया गया और 1,200 से अधिक अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)