Rajasthan Storm and Rain: राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और बारिश का अनुमान

जयपुर, 27 मई : मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि इस दौरान बाकी भागों में तापमान बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है.

इसके अनुसार, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Amritsar Bomb Blast: जो बम रखने आया था, उसी के हाथ में हो गया ब्लास्ट; अमृतसर बायपास पर हुआ जोरदार धमाका (Watch Video)

इस दौरान कहीं कहीं लू का दौर जारी रहेगा. मंगलवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में हुई.