Christian Ericsson यूरो मैच के दौरान मैदान में हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती
यूरो मैच के दौरान बेहोश हुए क्रिश्चियन एरिक्सन (Photo Credits: Twitter/Molly isabella)

इस घटना के बाद मैच स्थगित कर दिया गया. यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष ईकाई ने कहा कि एरिक्सन की हालत स्थिर है. वहीं डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह होश में है. महासंघ ने ट्वीट किया ,‘‘ क्रिस्टियन एरिक्सन होश में है और रिग्स हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.’’

मैदान पर गिरने के बाद एरिक्सन की छाती पर दबाव (चेस्ट कंप्रेशन) डालना पड़ा. करीब दस मिनट उपचार के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया. एरिक्सन पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत चिकित्साकर्मियों ने उन्हें घेर लिया.

उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था. इस मैच के लिये कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

एपी मोना

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)