लाहौर, 22 फरवरी बेन डकेट की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 165 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के पहले मैच में शनिवार को आठ विकेट पर 351 रन बनाये।
पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान अंतिम एकादश में जगह नहीं पा रहे डकेट ने इस बार मिले मौके का पूरा फायदा उठाया । उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े जिसके दम पर इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिये । डकेट ने हालांकि जो रूट (68) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (21 गेंद में 23 रन) के साथ 61 रन जोड़े ।
डकेट 48वें ओवर में आउट हुए और उनके आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 350 रन के पार पहुंचाया ।
डकेट ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल पेश करते हुए दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाया । एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा ।
उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों में स्पेंसर जॉनसन को लगातार दो चौके लगाकर पूरा किया ।
अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई आस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई । ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं । उनके प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा को डकेट ने खासी नसीहत दी ।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिये । नाथन एलिस ने दस ओवर में 51 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिली ।
एलेक्स कारी ने दो कैच लपके जिसमें फिल साल्ट (10) का डाइव लगाकर एक हाथ से लिया गया कैच शामिल है ।
इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले जैमी स्मिथ (15) टिक नहीं सके जिससे रूट को छठे ही ओवर में मैदान पर आना पड़ा । उन्होंने डकेट के साथ 155 गेंद में 158 रन जोड़े । उन्होंने वनडे क्रिकेट में 41वां अर्धशतक 56 गेंद में पूरा किया । जम्पा ने रूट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा ।
अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैरी ब्रूक छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए । वहीं फिनिशर की नयी भूमिका में कप्तान बटलर ने एक चौका और एक छक्का लगाया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY