खेल की खबरें | बेयरस्टॉ के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा इंग्लैंड

इंग्लैंड का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और 16 ओवर के भीतर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे । इसके बाद बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने टीम को संकट से निकाला ।

दोनों ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को सौ रन के पार पहुंचाया । बेयरस्टॉ ने बेन फोक्स के साथ 99 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया । उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बेयरस्टॉ 216 गेंद में नौ चौकों की मदद से 109 रन बनाकर खेल रहे थे । उन्होंने वोक्स के साथ 54 रन की अटूट साझेदारी कर ली है । वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर है ।

वेस्टइंडीज के लिये तेज गेंदबाज जैसन होल्डर ने 16 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने अपने स्पैल में नौ मैडन ओवर डाले ।

जेडेन सील्स ने स्टोक्स और क्राउली के विकेट लिये जबकि केमार रोच ने जो रूट और एलेक्स लीस को पवेलियन भेजा ।

रूट ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का सामना उनके बल्लेबाज नहीं कर सके ।

चार ओवर के भीतर सलामी बल्लेबाज लीस और जाक क्राउली आउट हो गए । रूट के आउट होने के समय स्कोर 27 रन था और डैन लॉरेंस के विकेट के समय स्कोर चार विकेट पर 48 रन हो गया ।

इसके बाद बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने कुछ देर संभलकर खेला । स्टोक्स 95 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए । वहीं फोक्स ने 87 गेंद में आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)