चाय के विश्राम के समय बेन डकेट (नाबाद 58) मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की कुल बढ़त 168 रन की हो गयी है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं।
श्रृंखला में अब तक आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम ने दिन के दूसरे सत्र में संभल कर बल्लेबाजी करने के बावजूद तीन अहम विकेट गंवाये।
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले अबरार अहमद ने इस दौरान इंग्लैंड के तीनों विकेट झटकने में अपना योगदान दिया। उन्होंने विल जैक्स (04) और पूर्व कप्तान जो रूट (21) का विकेट चटकाने के पहले सटीक थ्रो पर जैक क्राउली (03) को रन आउट किया।
इस 24 साल के स्पिनर के पहले ओवर में की गयी गुगली को जैक्स पढ़ने में विफल रहे और फिर अब्दुल्ला शफीक ने एक हाथ से शानदार कैच लपक के रूट की पारी को खत्म किया।
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दिन के शुरुआती सत्र में तीन विकेट लिये जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जो रूट ने दिन के एक ओवर में दो विकेट लिये जिससे पाकिस्तान की टीम ने लंच के विश्राम से पहले 95 रन के अंदर आठ विकेट गंवाये और 202 रन पर आउट हो गयी।
लीच ने 98 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रूट ने 23 रन देकर दो। इंग्लैंड के तीनों तेज गेंदबाजों मार्क वुड (40 रन पर दो विकेट), ओली रोबिनसन (दो रन पर एक विकेट) और जेम्स एंडरसन (16 रन पर एक विकेट) को भी सफलता मिली।
फहीम अशरफ (22) और पदार्पण कर रहे अबरार अहमद (नाबाद सात रन) ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर के सत्र को आधा घंटा लंबा खींचा । वुड ने अशरफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
लीच ने मैच में अर्धशतक लगाने वाले सउद शकील (63) के अलावा मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज जबकि रोबिनसन ने कप्तान बाबर आजम को अपनी दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज़ खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए।
रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद के सात विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन पर सिमटी थी।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 107 रन से की और बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज बाबर और शकील ने पहले आधे घंटे के खेल में स्कोर को आसानी से 142 रन तक पहुंचाया। इस दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पहले टेस्ट में भी पचासा जड़ा था।
रोबिनसन ने इसके बाद बाबर की 95 गेंद में 75 रन की पारी का अंत किया। बाबर और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की।
लीच ने इसके बाद शकील को आउट कर टेस्ट में अपने विकेटों का शतक पूरा किया और फिर मोहम्मद रिजवान (10) का विकेट चटकाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)