इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में देर होने की आशंका जताई

इंग्लैंड में चार दिवसीय मुकाबले वाली काउंटी चैंपियनशिप रविवार को शुरू होने वाली थी लेकिन यहां किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और इस स्थगन के आगे बढ़ने की आशंका है।

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेना है जिसका पहला मुकाबला ओवल में खेला जाना है।

इंग्लैंड टीम के निदेशक जाइल्स ने गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे लिए अभी भी 28 मई की समय सीमा है लेकिन मुझे लगता है इस बात की संभावना काफी कम है कि हम जून में कोई क्रिकेट खेल पाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विकल्पों के बारे में सोचना होगा’’

वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को अपने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी खेलना है।

जाइल्स ने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति को देख रहे जहां हम किसी मैच को गंवाये बिना आगे बढ़ सकते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)