Katherine Sciver-Brunt Retires From International Cricket: इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
कैथरीन साइवर-ब्रंट (Photo Credits: Twitter)

लंदन: इंग्लैंड महिला क्रिकेट (England Women's Cricket) की सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक कैथरीन साइवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने शुक्रवार को 19 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) को अलविदा कह दिया. तीन बार विश्व कप (World Cup) जीतने वाली टीम का हिस्सा रही साइवर-ब्रंट ने 2004 में इंग्लैंड (England) के लिए पदार्पण किया था. इस 37 साल की दिग्गज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में न्यूलैंड्स (Newlands) में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेला था. उन्होंने कुल 267 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है.

दायें हाथ की इस गेंदबाज ने पिछले साल जून में 14 मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टेस्ट में उनके नाम 51 विकेट है. उन्होंने पहले ही क्षेत्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह ‘द हंड्रेड’ में खेलना जारी रखेगी. RR vs GT, IPL 2023 Match 48 Live Score Update: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, राजस्थान रॉयल्स को 118 रनों पर रोका

साइवर-ब्रंट ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैं अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को 19 साल के बाद विराम दे रही हूं. मुझे लगा था कि मैं इस फैसले पर कभी नहीं पहुंचूंगी लेकिन मैंने किया है और यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जिन ट्राफियों और खिताबों को हासिल करना चाहती थी, मैंने उन सब को हासिल किया. लेकिन क्रिकेट में मेरी सबसे बड़ी खुशी नैट साइवर (इंग्लैंड टीम की उनकी साथी खिलाड़ी जिससे साइवर-ब्रंट से पिछले साल शादी की थी) हैं.’’

अपने शानदार करियर के दौरान, साइवर-ब्रंट ने तीन विश्व कप (दो एकदिवसीय और एक टी20) और चार एशेज श्रृंखला जीतीं. उन्होंने 141 एकदिवसीय मैचों में 170 विकेट और 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 114 विकेट लिए. यह दोनों इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 335 विकेट लिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)