खेल की खबरें | चाय तक इंग्लैंड के एक विकेट पर 145 रन

बेन डकेट 62 और ओली पोप 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

स्पिनर नाथन लियोन को एकमात्र विकट जाक क्राउले के रूप में मिला जिन्होंने 48 रन बनाये।

लंच के बाद धूप खिलने से हालात बल्लेबाजों के मददगार हो गये। क्राउले और डकेट ने पूरा फायदा उठाते हुए 91 रन की भागीदारी निभायी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की यह साझेदारी 2011 के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ भागीदारी है जब एंड्रयू स्ट्रास और एलिस्टर कुक ने 98 रन की साझेदारी की थी। यह 32 एशेज टेस्ट पहले हुआ था।

क्राउले इसमें ज्यादा प्रभावी रहे जिन्होंने मिचेल स्टार्क पर लगातार चौके जड़े, जोश हेजलवुड पर पुल शॉट लगाया और लियोन पर मिडविकेट पर स्वीप शॉट खेला। लेकिन 47 गेंद में 48 रन बनाने के बाद लियोन ने उनका विकेट झटक लिया। लियोन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लेग साइड पर उन्हें स्टंप आउट किया।

इस महीने के शुरु में आयरलैंड के खिलाफ 182 रन की पारी खेलने वाले डकेट ने स्टार्क की गेंद पर मिडविकेट पर बाउंड्री लगाकर 84 गेंद में अपना पहला एशेज अर्धशतक पूरा किया। यह 12वें टेस्ट में उनका आठवां अर्धशतक है।

बुधवार को पोप कंधे में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गये थे लेकिन पारी के दौरान कहीं नहीं लगा कि उन्हें चोट लगी थी। वह और डकेट नाबाद 54 रन जोड़ चुके हैं।

इससे पहले स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाये ।

स्मिथ ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया । एलेक्स कारी और मिचेल स्टार्क पहले 20 मिनट में ही आउट हो गए । स्मिथ उस समय 87 रन पर थे और उन्होंने जेम्स एंडरसन को चौका लगाकर शतक पूरा किया । यह उनका 32वां और इंग्लैंड के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक था । सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के समकक्ष आठवें स्थान पर आ गए ।

एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए । उनके 3173 रन हैं और उनसे ऊपर सिर्फ डॉन ब्रेडमैन, जैक हॉब्स और एलेन बॉर्डर हैं ।

स्मिथ 110 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर गली में डकेट को कैच देकर लौटे । उन्होंने 184 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े । स्टुअर्ट ब्रॉड ने कारी (22) को और जेम्स एंडरसन ने स्टार्क (छह) को आउट किया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)