देश की खबरें | अनुच्छेद 370 खत्म होने का मतलब कश्मीर में सम्पत्ति खरीदने का लाइसेंस मिलना : योगी आदित्यनाथ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जमुई/ पटना, 21 अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने का मतलब दूसरे राज्य के लोगों को जम्मू कश्मीर में सम्पत्ति खरीदने का ‘लाइसेंस’ मिलना है । योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बुधवार को जमुई, तरारी, पालीगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया ।

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में आज 499 नए केस, 23 की मौत: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले बिहार के लोग कश्मीर में जमीन खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे । कांग्रेस ने यह व्यवस्था बनायी थी कि कश्मीर में बिहार का कोई आदमी जमीन नहीं ले सकता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इन चीजों को बदल दिया है । ’’

आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म कर मोदी ने लाइसेंस दे दिया कि अब कश्मीर में कोई भी भारतवासी बस सकता है।

यह भी पढ़े | Kamal Nath ‘Item’ Remark Row: चुनाव आयोग ने ‘आइटम’ वाले बयान के लिए कमलनाथ को भेजा नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोगों के लिये रोजगार और सम्पत्ति का अधिकार सुरक्षित करने की मांग की जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-राजद का भाकपा माले के साथ गठबंधन निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके कारण राज्य में फिर से नक्सलवाद पनप सकता है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का हितैषी हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने से सबसे अधिक पीड़ा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवैसी को हुई है।

जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भारत का हितैषी है, वह हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और उनके साथ कदम मिलाकर काम करना चाहता है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ करने में लगे हैं, ऐसे नेताओं से क्या देश के हित की कल्पना की जा सकती है ?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी जानते हैं कि भारत के खिलाफ अगर कुछ भी करेंगे तो भारत की सेना घुसकर मारेगी।

राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर तंज करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ लोगों को सवाल पूछना चाहिए कि आज 10 लाख नौकरी का वादा करने वाले लोगों ने 15 साल में कितनी नौकरियां दीं? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग गरीबों का राशन तो छोड़िए, मूक जानवरों का चारा तक गायब कर ग्ए, वे क्या रोजगार देंगे?’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘ सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है। हमारे लिए पूरा देश परिवार है, देश हित सर्वोपरि है। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है। उससे बाहर ये देख ही नहीं सकते ।’’

योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण का भी जिक्र किया ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पटना ग्रामीण के पालीगंज सीट पर चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने वर्तमान विधायक जयवर्द्धन यादव के लिये चुनाव प्रचार किया । जय वर्द्धन यादव हाल ही में राजद को छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हुए हैं । इस सीट पर महाबठबंधन की ओर से भाकपा माले के उम्मीदवार संदीप सौरव हैं जो जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेता हैं ।

आदित्यनाथ ने कांग्रेस-राजद का भाकपा माले के साथ गठबंधन दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे नक्सलवाद फिर पनप सकता है ।

उन्होंने कहा कि वह भगवान श्रीकृष्ण की धरती से आए हैं और ऐसे समय में आए हैं जब बिहार के पहले दूरद्रष्टा मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिन्हा का जन्मदिवस मनाया जा रहा है ।

श्रीकृष्ण सिन्हा ने 1961 में अपनी मृत्यु तक राज्य में शासन किया था। वह सवर्ण भूमिहार समुदाय से आते थे जो भाजपा समर्थक समुदाय माना जाता है और पालीगंज में इनकी अच्छी खासी संख्या है ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)