Kamal Nath 'Item' Remark Row: चुनाव आयोग ने 'आइटम' वाले बयान के लिए कमलनाथ को भेजा नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब
कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) के बारे में ‘‘आयटम’’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. कमलनाथ के बाद मध्य प्रदेश में BJP नेता बिसाहू लाल साहू की बिगड़ी जुबान, कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी- FIR दर्ज

कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की उम्मीदवार और सरकार की मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बगैर 'आइटम' कहा था. उनके इस बयान के बाद कमलनाथ पर विपक्ष हमलावर हो गया. जबकि खुद कांग्रेस के कई नेता उनका विरोध कर रहे है. हालांकि कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया है, मगर माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. इमरती देवी दलित वर्ग से हैं.

मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘महिला के खिलाफ कोई भी इस तरह अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता. कमलनाथजी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन मैं निजी तौर पर इस तरह के शब्द को पंसद नहीं करता जिस तरह की कमलनाथ जी ने इस्तेमाल की. मैं इसका समर्थन नहीं करता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी और कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने कमल नाथ के माफी न मांगने पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी के किनारा करने से राज्य का कोई भी बड़ा नेता उनके साथ नहीं है. वर्तमान में कमल नाथ पूरी तरह घिरते और अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं. इससे इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि विधानसभा के उप-चुनाव के बाद राज्य की कांग्रेस की सियासत में बड़ा बदलाव आ सकता है.