श्रीनगर, 25 जून: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर में सोपोर के हार्दशिव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि खोज अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ अभी जारी है तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
Encounter underway in Hardshiva area of Sopore. Police and security forces are on the job: Jammu & Kashmir Police (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/WcHLBgDA55
— ANI (@ANI) June 25, 2020
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक अन्य घायल
बता दें कि इससे पहले 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. हालांकि, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया.