रायगढ़ (छत्तीसगढ़), तीन नवंबर रायगढ़ जिले में रेलगाड़ी की चपेट में आने से पटरी पर काम कर रहे रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया। वहीं छह कर्मचारी इस हादसे से बालबाल बचे।
शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायगढ़ के करीब भूपदेवपुर यार्ड में आज दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने रेलवे के एक ट्रैकमैन बसंत राठिया (38) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैकमैन पुनीत साहू (41) घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 11.45 बजे रायगढ़ शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर रायगढ़-खरसिया मार्ग के भूपदेवपुर यार्ड में रेलवे के आठ ट्रैकमैन पटरी पर रख-रखाव का काम कर रहे थे। इस दौरान जब बाजू वाली पटरी पर मालगाड़ी पहुंची तब सभी कर्मचारी दूसरी तरफ की ओर पटरी पर चले गए। तब इस पटरी पर अचानक स्पेशल सुपरफास्ट मुंबई हावड़ा दुरंतो ट्रेन पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी की चपेट में आकर राठिया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं साहू घायल हो गया। जबकि छह अन्य कर्मचारी बालबाल बच गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी के अधिकारी और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)