MI-W vs DC-W, WPL 2024: बेंगलुरु, 23 फरवरी इंग्लैंड की खिलाड़ी एलीस कैप्से (75 रन) के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. एलीस ने 53 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जमाये. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (01) के शुरू में ही अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल का शिकार बनने के बाद एलीस क्रीज पर उतरीं. उन्होंने कप्तान मेग लैनिंग (31 रन) के साथ मिलकर 64 रन की भागीदारी निभाकर टीम को अच्छी शुरूआत करायी. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दी 172 रनों की पहाड़ जैसा टारगेट, ऐलिस कैप्सी ने खेली धुआंधार पारी
पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 26 रन था। एलीस ने इंग्लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज नैट साइवर ब्रंट पर लगातार दो चौके जमाये. इसके बाद लैनिंग ने लेग स्पिनर एस कीर्तना पर लांग ऑन ने मैच का पहला छक्का जड़ा. लेकिन ब्रंट ने जल्द ही लैनिंग (25 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की पारी समाप्त कर दी.
एलीस ने फिर उप कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (42 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 73 रन की रोमांचक साझेदारी निभायी. एलीस ने लेग स्पिनर और साथी अमेलिया केर की गेंदों को निशाना बनाया. पर वह इसी गेंदबाज की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गयीं.
हालांकि तब तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी. जेमिमा (24 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) भी अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन ब्रंट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठीं।
ब्रंट और केर दोनों को दो दो विकेट मिले.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)