जरुरी जानकारी | मु्ंबई में बिजली आपूर्ति बहाल, पर कुछ क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं के कारण कटौती

मुंबई, 12 अक्टूबर देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गयी है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ समस्याओं के कारण शहर के कुछ भागों और आसपास के उपनगरीय इलाकों में विद्युत कटौती हुई है।

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बिजली आपूर्ति की अब कोई समस्या नहीं है। टाटा पावर की तरफ से 500 मेगावाट की आपूर्ति शुरू हो गयी है और उसे ग्रिड से जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Election 2020: राम गोपाल यादव होंगे यूपी राज्यसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी.

उल्लेखनीय है कि मुबंई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। इसके कारण ट्रेनें रूक गईं तथा अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण राज्य ग्रिड के कुछ हिस्से में गड़बड़ी थी। इस ग्रिड का परिचालन सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसईटीसीएल करती है।

जरूरी सेवाओं के लिये बिजली आपूर्ति बहाल होने में दो घंटे का समय लगा। उसके बाद धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों को भी बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी।

यह भी पढ़े | SBI Core Banking System Down: भारतीय स्टेट बैंक की कोर बैंकिंग सर्विस हुई प्रभावित, लेकिन ATM कर रहे हैं काम.

प्रवक्ता के अनुसार कुछ क्षेत्रों में एमएसईडीसीएल द्वारा दी जाने वाली बिजली में मंगलवार को भी कटौती हुई। लेकिन उसका कारण स्थानीय समस्याएं थी।

इस बीच, बिजली मंत्री नितिन राउत का मंगलवर को होने वाला संवाददाता सम्मेलन रद्द हो गया।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के अदेश दिये हैं। बिजली गुल वैसे समय हुई जब योजना के अनुसार एक लाइन के रखरखाव का काम जारी था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)