जरुरी जानकारी | बिजली खपत जून में दस प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट पर

विद्युत मंत्रालय के अनुसार देश में बिजली की खपत जून 2020 में कोविड के कारण लगाए गए कड़ी प्रतिबंधों के दौरान घटकर 105.08 अरब यूनिट रह गयी थी। सुधार के बावजूद जून 2021 में बिजली की खपत जून 2019 में 117.98 अरब यूनिट बिजली की खपत की तुलना में कम है।

मासिक आधार पर जून में बिजली खपत मई के 110.17 अरब यूनिट बिजली खपत के मुकाबले खपत 4.7 प्रतिशत बढ़ी है।

विषेशज्ञों के अनुसार इस साल जून में बिजली की मांग और खपत में सुधार उतना धीमा नहीं रहा, जितना कि महीने के दूसरे पखवाड़े में मॉनसून के जल्दी शुरू होने के अनुमान को देखते हुए लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि यदि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून ने सामान्य समय से पहले देश में आया होता, तो बिजली की खपत और मांग में सुधार और भी धीमा होता।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड के नए मामलों में कमी और प्रतिबंधों में ढील से बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में जुलाई के बाद से बढ़ोतरी हो सकती है।

पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव एस एन सहाय ने बुधवार को ट्वीट किया, "30 जून को बिजली की मांग 191,243 मेगावाट यूनिट के साथ, 31 जनवरी 2021 के 189,644 मेगावाट यूनिट के स्तर को पार कर गई।"

नए आंकड़ों के अनुसार 30 जून, 2021 को देश में बिजली की खपत 438.4 करोड़ यूनिट (एमयू) दर्ज की गई, जो कि अब तक सबसे अधिक दैनिक बिजली खपत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)