कोलकाता, 24 नवंबर : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) सौरव दास को पश्चिम बंगाल सरकार की बात मानकर कोलकाता नगर निगम और अन्य नगर निकायों के चुनाव अलग-अलग नहीं करवाने चाहिए.
धनखड़ ने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है. राज्यपाल के ट्वीट पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटकर जवाब दिया कि धनखड़ अपनी संवैधानिक सीमाओं को पार कर रहे हैं. राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव दिया था कि कोलकाता और हावड़ा नगर निगम के चुनाव पहले कराये जाएँ और 100 अन्य नगर निकायों के चुनाव बाद में कराये जाएँ. यह भी पढ़ें : 2022 में भाजपा जीती तो उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने हाल में संकेत दिया था कि उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी होना बाकी है.