अलप्पुझा (केरल), 24 दिसंबर केरल के तटीय जिले अलप्पुझा में मंगलवार को आवारा कुत्ते के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीड़िता की पहचान जिले के अंबालाप्पुझा के पास थकाझी निवासी कार्त्यायनी (81) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते के हमले में उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। कुत्ते का यह हमला थ्रिक्कुन्नापुझा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वालियाझीकल इलाके में उसके बेटे के घर पर अपराह्न करीब चार बजे हुआ।
महिला थकाझी से अपने बेटे और उसके परिवार से मिलने आई थी और जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वह घर पर अकेली थी।
जब पीड़िता के बेटे और बहू अपने घर लौटे तब कार्त्यायनी एक कमरे में गिरी पाई गयी।
पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत वंदनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इसने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)