Solapur Fire Update: महाराष्ट्र के सोलापुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मालिक समेत 8 लोगों की मौत (Watch Video)

Solapur Fire Update: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है.

सोलापुर में बड़ा हादसा

मृतकों में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. यह भी पढ़े:  Hyderabad Charminar Fire Tragedy: हैदराबाद आग हादसे में 17 लोगों की मौत, महिला, पुरुष-बच्चों सहित मृतकों की सूची जारी, ये हैं उनके नाम

सोलापुर फैक्ट्री में भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसकी लपटों पर काबू पाने में पांच से छह घंटे का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अग्निशमन कार्य जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)