रांची, 25 अप्रैल झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे सदस्य के माध्यम से कोरोना संक्रमित चार एवं रकांटाटोली में एक अन्य तथा पलामू के लेस्लीगंज में तीन संक्रमित मरीजों का शनिवार को पता चला। इन्हें मिलाकर अब राज्य में कुल 67 कोरोना संक्रमित मरीज हो गये हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है।
बोकारो में चार तथा धनबाद में आज दो कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में कुल 14 संक्रमित अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की है।
राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी की एक महिला तथा छह वर्षीया एक बच्ची समेत चार लोगों को आज कोरोना संक्रमित पाया गया।
उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी में संक्रमित पाये गये चारों लोगों को भी नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे लोगों से संक्रमण हुआ है। इनमें एक महिला भी शामिल है जो हिंदपीढ़ी की एक नवप्रसूता महिला की रिश्तेदार है। नवप्रसूता महिला रिम्स में कोरोना संक्रमित पायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी की छह वर्षीया बच्ची की जांच रिपोर्ट इटकी में स्थापित नये लैब से देर रात आयी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज एक कोरोना संक्रमित रांची के कांटाटोली में भी पाया गया जिसकी पुरानी यात्राओं की जानकारी तलाशी की जा रही है।
आज के मामलों को लेकर अब तक रांची में कुल 42 लोग कोरोना संक्रमित पाये।
इसके अलावा आज शाम को मिली दूसरी रिपोर्ट में पलामू के लेस्लीगंज के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पलामू में कोरोना संक्रमण के ये पहले मामले हैं।
पलामू के उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि ये सभी राज्य में बाहर से आये थे जिसके बाद उन्हें पृथक-वास में भेजकर उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये। नमूनों का परिणाम आज आया।
इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है। हजारीबाग में संक्रमितों की कुल संख्या तीन है जबकि धनबाद में दो, सिमडेगा में दो, गिरिडीह में एक और कोडरमा, गढ़वा में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। देवघर में संक्रमितों की कुल संख्या भी दो है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)