हैदराबाद, 26 दिसंबर हैदराबाद में मंगलवार को कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किए गए हालांकि तेलंगाना के अन्य जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 59 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कुल 1,333 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 30 की रिपोर्ट लंबित है।
तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के दस नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया था। बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।
बुलेटिन में बताया गया कि मृत्यु दर 0.49 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की दर 99.51 प्रतिशत है।
इस बीच हैदराबाद के सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) के अधिकारियों ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन कर दिया, जिनमें अस्पताल में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की बात कही जा रही थी।
ओजीएच ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मरीज की मृत्यु 24 दिसंबर को हृदय गति रुकने के कारण हुई थी न कि कोविड से।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)