देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस के आठ नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 15 अक्टूबर मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 2,220 हो गए हैं।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने बताया कि आठ नए मामलो में से सात आइजोल नगर क्षेत्र के हैं जबकि एक मामला कोलासिब जिले का है जो असम की सीमा के नजदीक है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update: कर्नाटक में कोरोना के मामले 7.35 लाख के पार, अब तक राज्य में 10 हजार से अधिक की हुई मौत.

सात मामले में स्थानीय तौर पर संचरण के हैं जबकि एक मरीज असम से वापस आया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 112 है जबकि 2,108 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Ujjain ‘Hooch Tragedy’: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 7 लोगों की मौत मामले में सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए जांच के आदेश.

राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 94.96 प्रतिशत है।

मिजोरम में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

राज्य में 92,151 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)