Coronavirus Cases Update: कर्नाटक में कोरोना के मामले 7.35 लाख के पार, अब तक राज्य में 10 हजार से अधिक की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

बैंगलुरु, 15 अक्टूबर: कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus)के 9,265 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 7,35,371 हो गई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,13,987 है. कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यहां एक दिन में 8,662 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जबकि 75 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 10,198 हो गई है.

राजधानी बैंगलुरु में कोरोना वायरस के 4,574 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 2,93,405 हो गई. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 65,045 है, जबकि 2,24,942 मरीज ठीक हो चुके हैं. 3,291 मरीज एक दिन में ठीक हुए. यहां एक दिन में 27 लोग इस बीमारी से जान गंवा बैठे, जिसके बाद बैंगलुरू में मरने वालों की संख्या 3,451 हो गई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 मामले दर्ज, एक दिन में 680 संक्रमितों की हुई मौत, देश में सक्रिय मामलों की संख्या हुई 8.12 लाख के पार

हालांकि राहत की बात है कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है. अब यहां ये दर 8.14 फीसदी रह गई है. कर्नाटक में मृत्यु दर 0.81 फीसदी है.