Black Magic: तंत्र मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद किया, अस्प्ताल में भर्ती
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Twitter)

शाहजहांपुर (उप्र), 4 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घटित एक अजीबोगरीब घटना में कथित रूप से तंत्र-मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्द्धमूर्छित पड़ी युवतियों और अन्य लोगों को घर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में रहने वाले बनारसी नामक व्यक्ति का आठ लोगों का परिवार रहता है.

पड़ोसियों के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले उन सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और इस दौरान वे कुछ खा-पी भी नहीं रहे थे. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आज मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो एक युवती पूजा पाठ कर रही थी जबकि बाकी लोग पास में ही अर्द्धमूर्छित अवस्था में पड़े थे. यह भी पढ़ें : Arunachal Landslide: अरुणाचल में भूस्खलन, एनएचपीसी बांध को कोई नुकसान नहीं- अधिकारी

बहरहाल, पुलिस ने कमरे से प्रीति, शीतल, अंजनी, सुजाता, कामिनी, संजय, आकाश और प्रकाश को घर से निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भेजा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी आशंका है कि तंत्र-मंत्र के फेर में यह घटना हुई है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.