Junior World Boxing Championships: आठ जूनियर मुक्केबाज जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, पदक पक्के किए

आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए।

Junior World Boxing Championships: आठ जूनियर मुक्केबाज जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, पदक पक्के किए
मुक्केबाजी का प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर: आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए. टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की दो स्वर्ण पदक विजेताओं परी (50 किग्रा) और निधि (66 किग्रा) ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमश: रोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया.

पायल (48 किग्रा) ने आयरलैंड की डोहर्टी लॉरेन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि अमीषा (54 किग्रा) ने भी दक्षिण कोरिया की किम जियाइ के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता नेहा लुंथी (46 किग्रा) ने बेलारूस की हिजोस्काया एनहेलिना की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत दर्ज की. प्राची (54 किग्रा) को भी कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद अगले दो दौर में वापसी करते हुए 3-2 के खंडित फैसले में जीत दर्ज की.

जॉयश्री देवी (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज रहीं. उन्हें रूस की लियोनोवा किरा के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी. लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और जतिन (54 किग्रा) ने क्रमश: दक्षिण कोरिया के पार्क डेमहियोन और जॉर्जिया के मुश्कुदियानी डेविच के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया.

ब्रिजेश टमटा (46 किग्रा) और दिवाश कटारे (50 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पांच जूनियर लड़के और लड़कियां गुरुवार को देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे. सेमीफाइनल दो दिसंबर जबकि फाइनल तीन और चार दिसंबर को होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

KL Rahul Milestone: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 6 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand Beat South Africa, 2nd Semi-Final Match Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को टीम इंडिया के साथ होगा खिताबी जंग; यहां देखें SA बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Rohit Sharma Captaincy Record In ICC Tournament: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन; यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें

\