Junior World Boxing Championships: आठ जूनियर मुक्केबाज जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, पदक पक्के किए

आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए।

मुक्केबाजी का प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर: आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए. टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की दो स्वर्ण पदक विजेताओं परी (50 किग्रा) और निधि (66 किग्रा) ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमश: रोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया.

पायल (48 किग्रा) ने आयरलैंड की डोहर्टी लॉरेन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि अमीषा (54 किग्रा) ने भी दक्षिण कोरिया की किम जियाइ के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता नेहा लुंथी (46 किग्रा) ने बेलारूस की हिजोस्काया एनहेलिना की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत दर्ज की. प्राची (54 किग्रा) को भी कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद अगले दो दौर में वापसी करते हुए 3-2 के खंडित फैसले में जीत दर्ज की.

जॉयश्री देवी (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज रहीं. उन्हें रूस की लियोनोवा किरा के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी. लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और जतिन (54 किग्रा) ने क्रमश: दक्षिण कोरिया के पार्क डेमहियोन और जॉर्जिया के मुश्कुदियानी डेविच के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया.

ब्रिजेश टमटा (46 किग्रा) और दिवाश कटारे (50 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पांच जूनियर लड़के और लड़कियां गुरुवार को देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे. सेमीफाइनल दो दिसंबर जबकि फाइनल तीन और चार दिसंबर को होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs SL U19, Asia Cup 2025 Semi Final Scorecard: भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर अंडर19 एशिया कप में मारी एंट्री, इस दिन पाकिस्तान से होगा मुकाबला

IND U19 vs SL U19, Asia Cup 2025 Semi Final Scorecard: भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका अंडर-19 की टीम को 138 रनों पर समेटा, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs Sri Lanka U19, Asia Cup Semi Final 1 Live Toss And Scorecard: दुबई में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs South Africa, 5th T20I Match Winner Prediction: पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\