सांबा, 25 अप्रैल जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने के लिए 13 व्यक्तियों पर आठ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ताजा मामला रतवाना गांव का है जहां घर पर शराब बनाने और बेचने के आरोप में शनिवार की सुबह रोशन लाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के पास से चार लीटर देशी शराब और शराब बनाने के वास्ते रखा गया 60 लीटर कच्चा माल बरामद किया गया। इसे मौके पर ही नष्ट कराया गया।
उन्होंने बताया कि की लॉकडाउन के दौरान सांबा पुलिस ने जिले में अवैध रूप से शराब बेचने के विरुद्ध कड़े कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में विभिन्न पुलिस थानों में 13 लोगों के विरुद्ध कुल आठ प्राथमिकी दर्ज की गई है और बड़ी मात्रा में शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 21 लीटर देशी शराब और अवैध शराब की 83 बोतल जब्त की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY