देश की खबरें | किसानों के बैंक खातों में सेंध लगाने वाले आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

बिहारशरीफ/पटना, 10 अगस्त बिहार के नालंदा जिला की पुलिस ने ई-केवाईसी के माध्यम से किसानोँ के आधार संबंधित बायोमेट्रिक पहचान की चोरी कर उनके बैंक खातों में सेंध लगाने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार किए गए उक्त अपराधियों के पास से पुलिस ने 7,25,000 रुपये नकद, 24 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक फ्लैश एंड पॉलिमर स्टांप एक्सपोजर मशीन, 713 फिंगर प्रिंट, तीन फिंगर प्रिंट डिवाइस, 11 एटीएम कार्ड , 62 सिम कार्ड, एक पेनड्राइव, तीन प्रिंटर, दो इंटरनेट राउटर, 26 नोटबुक (लिखित) आदि बरामद किया है।

नालंदा जिला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को नगरनौसा थाना अंतर्गत अकैर गांव के आठ किसानों द्वारा उनके बैंक खाते से अवैध निकासी की शिकायतों के आधार पर नालंदा साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता रौशन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई उक्त प्राथमिकी के बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट की क्लोनिंग कर ई-केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक पहचान (फिंगरप्रिंट) की चोरी कर बैंक खातों में सेंध लगाने की बात प्रकाश में आई।

इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर के नेतृत्व में एक विशेष कार्य बल (एसआईटी) टीम का गठन किया गया।

पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर नजर रख जा रही थी और इसी क्रम में बुधवार को आठ अपराधियों को पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत न्यू अलकापुरी इलाके में किराये के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और पूर्व में भी कॉमन सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) खोलने आदि के नाम पर ठगी करते रहें हैं।

पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)