Eid al-Fitr 2023: दिल्ली में ईद पर मस्जिदों एवं ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई, लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी
Eid al-Fitr 2023, Jama Masjid (Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल: दिल्ली में ईद-उल-फित्र का जश्न शनिवार सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद शुरू हुआ. ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. ईद की विशेष नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद, ईदगाह और सुनहरी मस्जिद में काफी भीड़ उमड़ी. यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2023: उत्तर प्रदेश में सोल्लास मनाई जा रही ईद, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दी बधाई

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहर के मुख्य बाजारों, खासकर जामा मस्जिद और चांदनी चौक के आसपास के बाजारों में लोग त्योहार के लिए खरीददारी करते दिखे.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी.

सक्सेना ने ट्वीट किया, "ईद-उल-फ़ित्र के मुक़द्दस मौके पर सभी को मुबारकबाद. मेरी कामना है कि ख़ुशी, अमन, नेमत और सौहार्द का यह त्योहार सभी के जीवन में प्रगति, समृद्धि और खुशहाली लाये."

केजरीवाल ने पूरे देश में शांति, भाईचारा और खुशहाली और भारत के दुनिया में नंबर एक देश बनने की कामना की.

लोग ईद पर अपने पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं और "सेवई" जैसे व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं. ईद का चांद दिखने के आधार पर यह त्योहार दुनिया भर में अलग अलग दिन मनाया जाता है. यह त्योहार रज़मान के पवित्र महीने के संपन्न होने का प्रतीक होता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)