नयी दिल्ली, 6 जून : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले की जांच के तहत सोमवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जैन को हाल ही में धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन के मामले की जांच के तहत दिल्ली में जैन के आवासीय परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर ये छापेमारी की जा रही है. यह भी पढ़ें : कोरोना के बीच Norovirus की दहशत, जानें कितना खतरनाक है ये वायरस- क्या हैं इसके लक्षण
धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत जैन (57) को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.