
नयी दिल्ली, सात फरवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,000 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन मामले की जांच के तहत हाल में प्रमुख मनोरंजन कंपनी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और इससे संबद्ध कुछ कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की।
जांच एजेंसी ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत पांच फरवरी को मुंबई में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई।
प्रतिक्रिया के लिए कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया।
ईडी ने एक बयान में कहा कि ये तलाशी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और इरोस समूह की अन्य कंपनियों द्वारा कोष के हेरफेर के मामले में जारी जांच का हिस्सा है।
विदेशी कंपनियों, अचल संपत्तियों, विदेशी बैंक खातों और डिजिटल उपकरणों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए गए।
ईडी ने कहा कि जांच इरोस समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच के आधार पर शुरू की गई थी, जिसमें कथित तौर पर वित्तीय गलतबयानी और लगभग 2,000 करोड़ रुपये के कोष के ‘‘हस्तांतरण/गबन’’ का आरोप लगाया गया था।
इरोस समूह की मुख्य इकाई इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड है, जो एक भारतीय फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी है।
ईडी ने कहा कि इरोस दुनिया भर में कई प्रारूपों में भारतीय फिल्मों का सह-निर्माण, खरीद और वितरण करता है, जिसमें थिएटर, टेलीविजन सिंडिकेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)