मुंबई, 17 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने राहुल गांधी से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को 'नौटंकी' करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसके बजाय मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है। राहुल गांधी से अब तक इस मामले में सोमवार से लेकर बुधवार के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। इस मामले में राहुल का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं।
भाजपा की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे गांधी परिवार के लिए नौटंकी करने में लिप्त है। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है।''
केशव उपाध्याय ने कहा, ''कांग्रेस को मराठा आरक्षण, स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी कोटा, किसानों को अपर्याप्त सहायता आदि जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कांग्रेस द्वारा इस तरह के आंदोलन करने से राज्य के लोगों का नुकसान होता है। ''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)