हैदराबाद, सात जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के टी रामा राव को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 16 जनवरी को तलब किया है, क्योंकि वह मंगलवार को गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ईडी की जांच फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान कथित भुगतान अनियमितताओं से जुड़ी है।
सूत्रों ने कहा कि केटीआर के नाम से मशहूर रामा राव (48) को सात जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने गवाही देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा जिसके बाद उन्हें 16 जनवरी को पेश होने को कहा गया।
ईडी ने तेलंगाना पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की शिकायत का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हाल में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) या प्राथमिकी दर्ज की थी।
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष को झटका देते हुए फार्मूला ई रेस मामले में उनके खिलाफ एसीबी की प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया और उन्हें गिरफ्तारी से दी गई राहत भी खत्म कर दी।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह तथा हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) के पूर्व मुख्य अभियंता बी एल एन रेड्डी को क्रमश: नौ जनवरी और आठ जनवरी के लिए नया समन जारी किया गया है।
केटीआर के खिलाफ जांच पिछले साल फरवरी में पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये के कथित भुगतान से संबंधित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)