देश की खबरें | ईडी ने इनामी माओवादी की करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की

मेदिनीनगर, 29 जनवरी झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष दल ने पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी अभिजीत यादव की करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह संपत्ति जिला मुख्यालय मेदिनीनगर, अनुमंडल मुख्यालय छत्तरपुर और हरिहरगंज में माओवादी की पत्नी गीता देवी के नाम थी। माओवादी की जब्त की गई सभी अचल सम्पत्ति 2015 के बाद खरीदी गई थी।

सूत्रों के अनुसार मेदिनीनगर के एक इलाके में दो भूखंड, छतरपुर में तीन भूखंड और हरिहरगंज में अर्द्धनिर्मित मकान एवं खाली पड़े भूखंड को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

सूत्रों के अनुसार पलामू पुलिस ने 2018 में अभिजीत यादव के पास की संपत्ति का आकलन एक करोड़ रुपये से अधिक किया था। इस आकलन के बाद ही पटना से ईडी के विशेष दल ने आज उक्त अंचल संपत्तियों को जब्त किया।

सूत्रों ने बताया कि स्वयंभू माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव पलामू जिले के छत्तरपुर का मूल निवासी है, जो आज भी फरार है। पुलिस इसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि उक्त माओवादी 55 मुठभेड़ों एवं हमलों में प्रत्यक्ष शामिल रहा है। इसके दायरे में बिहार और झारखंड क्षेत्र है। माओवादी के बैंक खातों को पूर्व में ही प्रतिबंधित (सील) कर दिया गया था।

सं इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)