Jyotipriyo Mullick Arrest: ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया
Jyotipriyo Mullick

कोलकाता, 27 अक्टूबर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित धन शोधन मामले में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मंत्री को 17 से 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार तड़के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलएल) के तहत गिरफ्तार किया गया. मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी. यह भी पढ़ें : Mumbai Shocker: पुलिस को वडाला इलाके में बैग में मिली अधजली लाश, जांच जारी

केंद्रीय एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी. ईडी ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली. कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा, ‘‘मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं.’’