देश की खबरें | ईडी ने धन शोधन के मामले में महाराष्ट्र की एक शैक्षिक सोसाइटी के पूर्व कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 18 जून प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र की एक शैक्षिक सोसाइटी के एक पूर्व कोषाध्यक्ष को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने बताया कि पूर्व कोषाध्यक्ष पर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में ऐसे छात्रों को दाखिला दिलाने में उनसे ठगी करने का आरोप है, जो इस पाठ्यक्रम के लिए योग्य नहीं थे।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कोल्हापुर स्थित श्री छत्रपति शिवाजी एजुकेशन सोसाइटी के अप्पासाहेब रामचंद्र देशमुख को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें एक विशेष अदालत ने 24 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

उनके भाई एवं धर्मार्थ शैक्षणिक संस्थान के पूर्व प्रमुख महादेव रामचंद्र देशमुख को मामले में मई में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने बताया कि अप्पासाहेब रामचंद्र देशमुख शैक्षणिक संस्थान का 2011से 2016 तक कोषाध्यक्ष थे।

उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई और अन्य की मिलीभगत से एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिए 350 से अधिक छात्रों से करीब 29 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से एकत्र किये थे।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि जांच में यह पाया गया कि धन के स्रोत को छिपाने के लिए इसे अप्पासाहेब और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा कर दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)