![Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2 बार आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2 बार आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/कलिेलािु-380x214.jpg)
Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा जिलों में शनिवार को भूकंप के हल्की तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चिनाब घाटी क्षेत्र में आठ घंटे के भीतर 3.0 तीव्रता और 4.4 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अपराह्न दो बजकर तीन मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे रामबन जिले में था. Earthquake in Dream: सपने में भूकंप का सामना करना, शुभ है अथवा अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था. अधिकारी ने कहा कि डोडा जिले में रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर 4.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र 33.04 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.70 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 18 किलोमीटर नीचे था. पिछले पांच दिन में डोडा जिले में यह सातवां भूकंप था.
वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक लेह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 थी.
भूकंप के झटके रात नौ बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र लेह से 271 किमी उत्तर-पूर्व में था. भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)