Earthquake: पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

गुवाहाटी, 30 सितंबर : पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो बार भूकंप आया, जिनमें से एक का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में, जबकि दूसरे भूकंप का केंद्र मणिपुर में था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहला भूकंप तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया और उसकी तीव्रता 5.2 थी. इसका केंद्र म्यांमा में जमीन से 140 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. असम और गुवाहाटी में भी इसके झटके महसूस किए गए. यह भी पढ़ें : TMC MP और बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने सेक्सी बिकिनी पहनकर पोस्ट की बोल्ड Photos, फैंस बोले- ऐसी सांसद नहीं देखी!

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.8 थी, जिसका केंद्र मणिपुर के कम्जोंग में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. यह सुबह सात बजकर 53 मिनट पर महसूस किया गया. दोनों ही भूंकप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.