देश की खबरें | डीवाईएफआई ने केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर केरल में प्रदर्शन किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 18 सितंबर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने शुक्रवार को पूरे केरल में प्रदर्शन किया और सोना तस्करी मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के इस्तीफे की मांग की।

डीवाईएफआई ने आरोप लगाया कि मुरलीधरन सोना तस्करी मामले की जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में कांडी के जंगलों से एके-47 के साथ हथियारों का जखीरा बरामद: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों बाहर यह धरना-प्रदर्शन किया गया।

राज्य के सत्तारूढ़ दल माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियास ने कहा, '' सोना तस्करी के हालिया मामले में वी मुरलीधरन और भाजपा यह स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे कि जिस सामान की खेप में तस्करी कर लाया गया सोना बरामद किया गया, वह राजनयिक सामान नहीं था।''

यह भी पढ़े | Shopian Encounter Case: सैनिकों के खिलाफ सबूत मिले, सेना ने कार्रवाई शुरू की.

बड़ा डाकघर (जीपीओ) के सामने धरना-प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए रियास ने कहा, '' जब जांच दल ने भाजपा की भूमिका की पड़ताल की तो वे आधारहीन आरोप लगाकर इसे भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।''

उल्लेखनीय है कि गत पांच जुलाई को कस्टम विभाग ने एक राजनयिक सामान की आड़ में छुपाकर लाया जा रहा 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बतायी गई थी।

इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए भी कर रही है। सोना तस्करी मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)