नयी दिल्ली, 25 नवंबर कांग्रेस की छात्र इकाई ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में सात साल बाद वापसी करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।
एनएसयूआई के रौनक खत्री अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराया।
खत्री को 20,207 मत मिले जबकि चौधरी 18,864 मत हासिल हुए।
परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस की छात्र शाखा के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र होकर जश्न मनाने लगे।
एनएसयूआई ने दो प्रमुख पदों पर जीत हासिल की जबकि एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत दर्ज की।
एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह को 24,166 मत मिले जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 15,404 मत मिले।
सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल ने 16,703 मत हासिल कर एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)