Viral Video: नीले रंग के तोते को किस करके प्यार लुटाती दिखी महिला, पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप
नीले रंग के तोते पर प्यार लुटाती महिला (Photo Credits: Instagram)

Blue Parrot Viral Video: इस धरती पर कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं, जिनमें से कई प्रजाति के पक्षी हमें आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जबकि कुछ प्रजातियां थोड़ी दुर्लभ मानी जाती हैं और उन्हें देखकर लोगों के दिलों को गजब का सुकून मिलता है. खासकर, अगर तोते की बात करें तो आमतौर पर यह हरे रंग के होते हैं, लेकिन इसकी कई और प्रजातियां पाई जाती हैं तो दिखने में काफी सुंदर होती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नीले रंग के विशालकाय तोते (Parrot) को किस (Kiss) करते महिला उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही है और पक्षी की सुंदरता को देखकर लोग उसके कायल हो रहे हैं.

इस वीडियो को anapaula.valen नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कितना भाग्यशाली पक्षी है, एक सुंदर घर और एक प्यार करने वाला केयरटेकर. वहीं दूसरे ने लिखा है- हे भगवान, मुझे उस वीडियो से गर्मजोशी महसूस हुई. यह भी पढ़ें: मां तो मां होती है! बारिश में खुद भीगकर बच्चों को बचाती दिखी मादा तोता, Viral Video ने जीता लोगों का दिल

नीले रंग के तोते पर महिला ने लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ana Paula 🦜 (@anapaula.valen)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला नीले रंग के खूबसूरत तोते पर किस करती है, उसे प्यार और दुलार करती है. आप देख सकते है कि लड़की नीले रंग के तोते के सामने अपना हाथ बढ़ाती है औक पक्षी भी धीरे-धीरे उसके पास आकर उसके हाथ पर बैठ जाता है. इसके बाद लड़की तोते को गले लगाती और उसे चूमती है. इस वीडियो में नीले रंग के इस विशाल तोते की सुंदरता को देखकर लोग उसके कायल हो गए हैं.