मां तो मां होती है! बारिश में खुद भीगकर बच्चों को बचाती दिखी मादा तोता, Viral Video ने जीता लोगों का दिल
बच्चों को भीगने से बचाती मां तोता (Photo Credits: X)

Mother Parrot Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिन बन जाता है. कई वीडियो इतने मनमोहक होते हैं जो हमारा दिल जीत लेते हैं. इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो उनकी भावनाओं को दर्शाते हैं. खासकर, मां और उसके बच्चों से जुड़े वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं और ममता का जबरदस्त उदाहरण भी पेश करते हैं. हर मां के लिए उसके बच्चे सबसे खास होते हैं, जिनके लिए वो अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां तोता (Mother Parrot) खुद भीगकर अपने बच्चों को भीगने से बचाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि मां तो मां होती है.

इस वीडियो को @photo5065 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 275.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- हे भगवान! यह छोटा सा परिवार बहुत कीमती है, बच्चों के चमकीले हरे रंग को देखें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- संतान के बारे मं हर चीज मर्मस्पर्शी है, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- बिल्कुल अद्भुत एआई वीडियो, मुझे यह पसंद है. यह भी पढ़ें: Snowy Owl Viral Video: बच्चों को पीठ पर बिठाकर मां उल्लू ने आसमान में भरी उड़ान, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

बारिश में भीगकर बच्चों को बचाती दिखी मादा तोता

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मादा तोता अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. घोंसले के अंदर उसके कई बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जबकि मादा तोता बारिश से उन बच्चों को बचाती हुई दिखाई दे रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से बारिश हो रही है और बच्चे न भीग सकें, इसलिए मां तोता अपने पंखों को फैलाकर बच्चों को उसमें समाहित कर लेती है, ताकि वो खुद भीगे, लेकिन उसके बच्चे न भीग सकें. इस वीडियो को देखकर लोग मां की ममता की सराहना कर रहे हैं.