खेल की खबरें | डूरंड कप: चेन्नईयिन एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराया, पीएफसी और बीएएफटी का मैच गोल रहित ड्रॉ

गुवाहाटी, 10 अगस्त चेन्नईयिन एफसी ने गुरुवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हैदराबाद एफसी को 3-1 से हराया।

इस जीत से चेन्नईयिन की टीम ग्रुप ई में शीर्ष पर पहुंच गई है।

चेन्नईयिन एफसी की ओर से जोर्डन मरे (46वें मिनट) और कोनोर शील्ड्स (15वें मिनट) ने गोल दागे जबकि हैदराबाद के एलेक्स साजी (छठे मिनट) ने आत्मघाती गोल किया।

हैदराबाद एफसी की तरफ से एकमात्र गोल चिंगलेनसाना सिंह ने चौथे मिनट में पेनल्टी पर किया।

दिन के एक अन्य मैच में पंजाब एफसी (पीएफसी) ने बांग्लादेश आर्मी एकादश एफटी (बीएएफटी) से ग्रुप ए में गोल रहित ड्रॉ खेला।

बीएएफटी का आईएसएल टीम के खिलाफ यह लगातार दूसरा ड्रॉ है। टीम ने इससे पहले ईस्ट बंगाल को भी बराबरी पर रोका था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)