जरुरी जानकारी | नयी फसल की आवक से पहले पुरानी उपज का निपटान करने से सभी तेल-तिलहन के दाम टूटे

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर नयी खरीफ तिलहन फसलों की बाजार में आवक से पहले किसानों द्वारा पुरानी तिलहन फसलों का कटान बढ़ने से मंगलवार को देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई और दाम हानि के साथ बंद हुए।

मलेशिया एक्सचेंज में मामूली सुधार है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट-बढ़ जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में कपास किसानों को पिछले साल के मुकाबले कपास नरमा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक दाम मिल रहे हैं। कपास के दो भिन्न ग्रेड की एमएसपी 7,021 से 7,521 रुपये क्विंटल है जबकि उक्त दो राज्यों में इसके दाम एमएसपी से कहीं अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि अभी कपास की आवक कम है जो ‘श्राद्ध’ के बाद आगे जाकर बढ़ेगी और खाद्य तेलों की भी आवक बढ़ सकती है। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा कि कपास एमएसपी से कम दाम पर न बिकने पाये। बिनौला तेल के दाम आज पहले के 128 रुपये किलो की जगह 126 रुपये किलो होने के बाद बिनौला खल का भाव 4,075-4,200 रुपये क्विंटल से बढ़कर 4,100-4,225 रुपये क्विंटल हो गया। तेल मिल वाले बिनौला तेल के दाम की गिरावट को खल के दाम बढ़ाकर पूरा करते हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,750-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,400-6,675 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,280-2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,185-2,285 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,300 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,835-4,885 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,610-4,745 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)